भोरे विस क्षेत्र में कांटे की टक्कर, भाकपा माले से जितेंद्र पासवान होंगे उम्मीदवार

भोरे. भोरे विधानसभा क्षेत्र में अब चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. महागठबंधन ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

By Sanjay Kumar Abhay | October 14, 2025 6:17 PM

भोरे. भोरे विधानसभा क्षेत्र में अब चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. महागठबंधन ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. भाकपा माले की ओर से जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी की जिला कमेटी ने उन्हें आधिकारिक तौर पर सिंबल दे दिया है. इसकी जानकारी मंगलवार को भोरे स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी. प्रेस वार्ता के दौरान भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने बताया कि जितेंद्र पासवान लंबे समय से जन आंदोलनों से जुड़े रहे हैं और उन्होंने गरीब, मजदूर और वंचित तबके के हक की लड़ाई लड़ी है. पार्टी को भरोसा है कि जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि बनायेगी. इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि भोरे विधानसभा की लड़ाई इस बार जनहित और विकास के मुद्दों पर होगी. उन्होंने मौजूदा सरकार पर जनता से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और माले इसका विकल्प बनकर उभर रही है. वहीं, भोरे विधानसभा में अब त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन गये हैं. एक ओर सत्तारूढ़ एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार हैं, जो बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दूसरी ओर जनसुराज की प्रत्याशी प्रीति किन्नर ने मंगलवार को ही हथुआ में नामांकन पत्र दाखिल किया है. तीनों प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से भोरे विधानसभा की सियासत अब पूरी तरह गरम हो गयी है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार का मुकाबला बेहद कांटे का होने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है