जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, मनाया दीपोत्सव
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को बैकुंठपुर में जीविका दीदियों ने रैली निकाली और दीपोत्सव मनाया.
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को बैकुंठपुर में जीविका दीदियों ने रैली निकाली और दीपोत्सव मनाया. कार्यक्रम का आयोजन स्वीप कोषांग के सहयोग से किया गया. इस दौरान जीविका दीदियों ने ठाना है, इस बार गोपालगंज में वोट प्रतिशत बढ़ाना है, जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. कार्यक्रम की शुरुआत जीविका कार्यालय के बाहर रंगोली बनाकर की गयी. इसके बाद जीविका दीदियों, परियोजना कर्मियों और कैडर सदस्यों ने सामूहिक मतदाता शपथ ली और छह नवंबर को मतदान के साथ दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया. शपथ के बाद जीविका दीदियों ने कार्यालय परिसर से प्रखंड कार्यालय मोड़ तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली के दौरान पहले मतदान, फिर जलपान छह नवंबर को बूथ पर जाएं, पहले वोटिंग कर आएं जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. प्रखंड कार्यालय मोड़ पर दीदियों ने दीप जलाकर संदेश दिया कि मतदान हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है. इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुरेंद्र मांझी, क्षेत्रीय समन्वयक पूजा कुमारी, सामुदायिक समन्वयक विवेक कुमार समेत जीविका दीदियां और कैडर प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
