बरौली में जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान तेजी पकड़ रहा है. इसी कड़ी में स्वीप कोषांग के तहत गुरुवार को बरौली विधानसभा क्षेत्र के बरौली बाजार में जीविका दीदियों ने भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान तेजी पकड़ रहा है. इसी कड़ी में स्वीप कोषांग के तहत गुरुवार को बरौली विधानसभा क्षेत्र के बरौली बाजार में जीविका दीदियों ने भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाएं शामिल हुईं. उन्होंने बाजार क्षेत्र में घूमकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया. रैली के दौरान दीदियों ने आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से, मेरा वोट मेरा अधिकार, छह नवंबर को बूथ पर जायेंगे, अपना वोट गिरायेंगे जैसे नारों से पूरे क्षेत्र का माहौल जागरूकता के रंग में रंग दिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान जरूर करें. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने उंगली पर स्याही का निशान दिखाते हुए फोटो खिंचवाया और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया. इस दौरान जीविका दीदियों में काफी उत्साह देखा गया. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
