विधानसभा चुनाव में गीतों की लय पर जीविका दीदियां कर रहीं है मतदाताओं को जागरूक

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जीविका की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है.

By GOVIND KUMAR | October 16, 2025 5:56 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जीविका की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है. रंगोली, मेहंदी, रैली और शपथ कार्यक्रमों के बाद अब जीविका दीदियां गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं. गुरुवार को पंचदेवरी प्रखंड के मझवलिया गांव में बंधन जीविका समूह की महिलाएं टोली बनाकर सड़कों पर उतरीं. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये मतदाता जागरूकता स्लोगनों को गीतों की लय में गाया. कनिया बहुरिया बूथ पर जायी जाके अपन वोट गिरायी ” और “गोपालगंज जगमग हो जायी, छह नवंबर के वोट गिरायी ” जैसे भोजपुरी गीतों से पूरा माहौल गूंज उठा. दीदियों के गीत सुनकर ग्रामीण भी जुटने लगे और मतदान के महत्व को समझने लगे. जीविका दीदियों ने लोगों से अपील की कि वे छह नवंबर को अपने सभी कार्य छोड़कर पहले मतदान केंद्र पहुंचें और अपने मताधिकार का उपयोग करें. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाएं शामिल हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है