Political News : जदयू महासचिव ने चुनावी तैयारियों पर कार्यकताओंं के साथ की बैठक
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा एक दिवसीय दौरे पर गोपालगंज पहुंचे. उन्होंने हथुआ, भोरे, कुचायकोट और बरौली विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक की.
गोपालगंज. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा एक दिवसीय दौरे पर गोपालगंज पहुंचे. उन्होंने हथुआ, भोरे, कुचायकोट और बरौली विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक की. भोरे में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के समर्थन में प्रचार करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अब शिक्षकों की कमी नहीं रही है. हर जगह शिक्षकों की बहाली हुई है और असंतोष को दूर किया गया है. मनीष ने कहा कि कुछ लोग इन नियुक्तियों को गठबंधन से जोड़ते हैं, जबकि वास्तव में ये नियुक्तियां उनके रहते हुए भी हुई थीं. उन्होंने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ फर्जी लोग पीला झंडा लेकर कहते हैं कि वे पलायन रोक देंगे, लेकिन इसके लिए ठोस योजना नहीं बताते. मनीष वर्मा ने कहा कि ऐसे नेताओं के बीच नीतीश कुमार ही एक विश्वसनीय चेहरा हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और जदयू के पक्ष में सक्रिय मतदान करें और पार्टी की योजनाओं और विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
