पंचदेवरी में जनसुराज का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, संगठन की मजबूती को लेकर सम्मेलन में लिये गये कई निर्णय
पंचदेवरी. प्रखंड मुख्यालय में जनसुराज का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें पार्टी के नेताओं ने संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की.
पंचदेवरी. प्रखंड मुख्यालय में जनसुराज का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें पार्टी के नेताओं ने संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की. कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. सरकार की वादाखिलाफी पर निशाना साधते हुए जनसुराज के नेताओं ने कहा कि 39 लाख आश्रय विहीन परिवारों को एक लाख 20 हजार रुपये तथा तीन डिसमिल जमीन देने का वादा सरकार ने किया था. आज तक यह वादा पूरा नहीं हो सका. सरकार द्वारा अन्य कई वादे भी किये गये थे, लेकिन जनता को कुछ हासिल नहीं हो सका. कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने कहा कि यदि सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती है, तो जनसुराज पार्टी आंदोलन करेगी. जनसुराज जनता की आवाज है. यह पार्टी हमेशा जनता के हक के लिए लड़ती रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा तथा संचालन राजू ने किया. मौके पर जनसुराज नेता विजय चौबे, वीरेंद्र राय, बृज किशोर दुबे, बलराम सिंह, मुकेश चौबे, डॉ रजा हुसैन, प्रीति किन्नर, नागेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
