सिधवलिया में पूर्व के विवाद में चाकू मारकर किया जख्मी, प्राथमिकी

सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव में पूर्व विवाद में चाकू से हमला कर एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 28, 2025 5:58 PM

सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव में पूर्व विवाद में चाकू से हमला कर एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया गया. इस मामले में पीड़ित सुरहिया गांव के हरेराम महतो की पत्नी लालती देवी ने इसी गांव के मंदीप कुमार, प्रभावती देवी, मुन्नी देवी तथा संदीप महतो पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायल हरेराम महतो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लाया गया. वहां से स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया. इधर, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है