बिहार सरकार की विफलता से लोगों को अवगत करायेंगे इंडी के कार्यकर्ता, इंडिया गठबंधन का संवाद कार्यक्रम 28 मई को होगा आयोजित

गोपालगंज. इंडिया गठबंधन का संवाद कार्यक्रम 28 मई को होगा. संवाद कार्यक्रम में गठबंधन में शामिल सभी छह दलों के प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधि शामिल होंगे.

By Sanjay Kumar Abhay | May 22, 2025 4:14 PM

गोपालगंज. इंडिया गठबंधन का संवाद कार्यक्रम 28 मई को होगा. संवाद कार्यक्रम में गठबंधन में शामिल सभी छह दलों के प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधि शामिल होंगे. उक्त निर्णय इंडिया गठबंधन के संयोजक दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न समन्वय समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में उपस्थित इंडिया गठबंधन के नेताओं ने गठबंधन की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि जिला स्तर पर समन्वय समिति के गठन के बाद प्रखंड व बूथ स्तर पर भी जल्द ही समन्वय समिति का गठन कर इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा. इन नेताओं ने कहा कि गठबंधन के साथी गांवों के प्रत्येक घर तक पहुंच कर वर्तमान बिहार सरकार की विफलता से लोगों को अवगत करायेंगे तथा गठबंधन के पक्ष में लोगों को एकजुट करेंगे. इन नेताओं ने कहा कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन निर्णायक लड़ाई लड़ेगा. इधर, आगामी 28 मई को शहर के कमला राय कॉलेज में होने वाले संवाद कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. बैठक में राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग तथा दिनेश कुमार मांझी, भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया तथा सुभाष सिंह, वीआइपी के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार साहनी तथा विनोद साहनी, सीपीआई के जिला सचिव गणेश प्रसाद सिंह तथा मैनेजर सिंह व सीपीएम के जिला सचिव सच्चिदानंद ठाकुर तथा मुन्ना प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है