जैविक खाद का प्रयोग कर बढ़ाएं खेतों की उर्वरा शक्ति
मांझा. सोमवार को प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत भवन पर कृषि जनकल्याण चौपाल 2025 का आयोजन किया गया.
मांझा. सोमवार को प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत भवन पर कृषि जनकल्याण चौपाल 2025 का आयोजन किया गया. चौपाल में उपस्थित किसानों को अपने खेतों में जैविक खाद का प्रयोग करने की सलाह दी गयी. कृषि समन्वयक अमरेश कुमार ने किसानों से कहा कि जैविक खाद के प्रयोग से खेतों की उर्वरा शक्ति को बचाया जा सकता है. उन्होंने सरकार द्वारा अनुदानित मूल्यों पर मिलने वाले बीजों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर बीज दे रही है, जिसमें सीएम सीड्स वितरण, शंकर धान बीज वितरण, शंकर मक्का बीज वितरण, तिल बीज वितरण और अरहर का बीज वितरण शामिल हैं. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक समीर शेखर, किसान सलाहकार हरेश मांझी, किसान सलाहकार सुभाष प्रसाद, पंचायत सचिव पुष्पा कुमारी सहित किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
