खेती की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर कम लागत में करें अधिक उत्पादन
पंचदेवरी. प्रखंड की खालगांव पंचायत के देउरिया में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया.
पंचदेवरी. प्रखंड की खालगांव पंचायत के देउरिया में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा खेती की आधुनिक पद्धतियों की विस्तृत जानकारी दी गयी. कृषि जन कल्याण चौपाल-2025 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें कृषि समन्वयक पंकज पांडेय समेत विभाग के अन्य स्थानीय पदाधिकारियों व कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि वैज्ञानिक ढंग से खेती करने पर ही कम लागत में अच्छी आमदनी होगी. इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा तथा खेती की परंपरागत पद्धतियों को छोड़कर आधुनिक पद्धतियों का प्रयोग शुरू करना पड़ेगा. रबी फसलों की बोआई से लेकर कटाई तक समस्त प्रक्रियाओं व आधुनिक तकनीकों की जानकारी किसानों को दी गयी. पंकज पांडेय ने बीज उपचार, फसलों में लगने वाली बीमारियों तथा उनके रोकथाम के उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया. बीज उपचार कर रबी की खेती करने के लिए सभी किसानों को प्रेरित किया गया. किसानों के लिए सरकार द्वारा चलायी गयीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी चौपाल में दी गयी. किसानों को बताया गया कि 72 प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीदारी अनुदानित दर पर की जा सकती है. अनुदान की राशि किसानों को खाते में भेज दी जाती है. सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए इ-केवाइसी कराने के लिए भी किसानों को प्रेरित किया गया. चौपाल में कई किसानों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिसका समाधान विभाग के पदाधिकारियों ने बताया. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक हरिभूषण सिंह, रितेश यादव, किसान सलाहकार राजेश सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, तजमुल मियां, विश्वनाथ साह, कलावती देवी, किताबनी खातून सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
