फुलवरिया में ग्रामीणों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

फुलवरिया. विधानसभा चुनाव को लेकर फुलवरिया प्रखंड में मतदाता जागरूकता से जुड़ीं गतिविधियां तेज हो गयी हैं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 31, 2025 7:12 PM

फुलवरिया. विधानसभा चुनाव को लेकर फुलवरिया प्रखंड में मतदाता जागरूकता से जुड़ीं गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को कल्याण विभाग की ओर से विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना और लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था. अभियान के तहत बालेपुर और बथुआ बाजार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. कल्याण विभाग के निर्देश पर टोला सेवक और विकास मित्रों ने गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि हर नागरिक का एक वोट न केवल लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है, बल्कि प्रदेश और देश के विकास की दिशा भी तय करता है. अधिकारियों ने अपील की कि मतदान के दिन कोई भी मतदाता प्रलोभन या दबाव में आये बिना अपने विवेक और समझ के अनुसार मतदान करे. उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है, जिससे सुशासन और जनहितकारी सरकार का निर्माण संभव होता है. अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक, नारेबाजी और पोस्टर प्रदर्शन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे आकर्षक नारों ने लोगों का ध्यान खींचा. ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है