दहेज को लेकर तीन माह बाद विवाहिता को पति ने घर से निकाला, सात के खिलाफ मामला दर्ज

गोपालगंज. जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है.

By GOVIND KUMAR | November 26, 2025 6:47 PM

गोपालगंज. जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सिधवलिया के जलालपुर निवासी कलावती देवी की शादी तीन माह पूर्व सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले विष्णु कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद जब विवाहिता ससुराल पहुंची, तो कथित तौर पर दहेज में मांगी गयी रकम पूरी न मिलने के कारण उसके साथ मारपीट और प्रताड़ना शुरू हो गयी. पीड़िता के अनुसार, उसे नियमित रूप से तंग किया जाता रहा. अंततः तीन माह बाद उसे घर से निकाल दिया गया. किसी तरह विवाहिता अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. कई दिनों तक पंचायत चली लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. इसके बाद पीड़िता ने पति समेत सात लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है