शराब के लिए पैसा नहीं देने पर पति ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मुहल्ले में गुरुवार की रात घरेलू विवाद के बीच एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By GOVIND KUMAR | November 21, 2025 4:50 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मुहल्ले में गुरुवार की रात घरेलू विवाद के बीच एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक नगर थाना के साधु चौक मुहल्ले के निवासी जोगिंदर प्रसाद के पुत्र कृष्णा प्रसाद बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात कृष्णा प्रसाद घर पर शराब पीने के लिए पत्नी से पैसा मांग रहा था. पत्नी ने उसे शराब का पैसा देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गयी. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद कृष्णा प्रसाद गुस्से में घर के अंदर गया और कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जब काफी देर तक उसकी कोई आवाज नहीं सुनी, तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा, जहां वह फंदे से झूलता मिला. घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गयी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम व पारिवारिक बयान के बाद ही होगी. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है