घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के रजवाही कॉलोनी वार्ड नंबर तीन में शुक्रवार की देर शाम एक घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

By GOVIND KUMAR | November 7, 2025 5:31 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के रजवाही कॉलोनी वार्ड नंबर तीन में शुक्रवार की देर शाम एक घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आपसी कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला संजीव कुमार की पत्नी 25 वर्षीया ललिता कुमारी है. स्थानीय लोगों के अनुसार, दंपती के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान संजीव कुमार ने गुस्से में आकर पत्नी पर पेचकस से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि महिला का बयान दर्ज किया जा रहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि घरेलू विवाद को लेकर दंपती के बीच पहले भी झगड़े होते रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है