शहर के आंबेडकर चौक से घोष मोड़ तक रहा भारी जाम, राहगीरों की बढ़ी मुश्किल

गोपालगंज. शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में शामिल आंबेडकर चौक से लेकर घोष मोड़ तक सोमवार को 11:00 से लेकर 11:30 बजे तक भीषण जाम लगा रहा.

By GOVIND KUMAR | November 17, 2025 5:58 PM

गोपालगंज. शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में शामिल आंबेडकर चौक से लेकर घोष मोड़ तक सोमवार को 11:00 से लेकर 11:30 बजे तक भीषण जाम लगा रहा. अचानक लगी इस जाम ने राहगीरों की रफ्तार थाम दी और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह से शुरू हुआ जाम दोपहर तक जारी रहा, जिससे स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, ऑफिसकर्मी और आम यात्री घंटों सड़क पर फंसे रहे. स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर बढ़ते वाहन दबाव और अवैध पार्किंग जाम का मुख्य कारण रहा. कई जगहों पर ठेला-खोमचा और दुकानों के बाहर मनमाने तरीके से खड़े वाहनों के कारण सड़क संकरी हो गयी, जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया और ऑटो सवारों को हुई, जो धीरे-धीरे रेंगते हुए आगे बढ़ते नजर आये. जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस और ट्रैफिक विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और वाहनों को एक-एक कर निकालकर जाम हटाने में जुट गये. पुलिस ने अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया और मार्ग पर यातायात को सुचारु करने के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से नियमों का पालन करने, सड़क किनारे मनमानी पार्किंग नहीं करने और भीड़भाड़ वाले समय में अनावश्यक रूप से सड़क पर नहीं निकलने की अपील की. जाम के कारण कई लोग अपने गंतव्य तक देर से पहुंचे, जबकि एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं के वाहनों को भी रास्ता बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अचानक लगे इस जाम ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है