फुलवरिया में स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में अधिकतम मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग की पहल पर जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

By GOVIND KUMAR | October 22, 2025 6:44 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में अधिकतम मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग की पहल पर जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों ने नगर के मुख्य मार्गों पर मार्च करते हुए लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. रैली के उपरांत सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने मतदाता शपथ ली और मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों ने आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से, मेरा वोट, मेरा अधिकार और छह नवंबर के बूथ पर जाइं, जाके आपन वोट गिरायीं जैसे हिंदी व भोजपुरी नारों के माध्यम से आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है