राष्ट्रीय जंबूरी 2025 में गोपालगंज का जलवा, जिले के स्काउट-गाइड ने अपने प्रदर्शन से जीता दिल

गोपालगंज. उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित भारत स्काउट एवं गाइड की हीरक जयंती जंबूरी और 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में गोपालगंज जिले के स्काउट्स ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 2, 2025 7:04 PM

गोपालगंज. उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित भारत स्काउट एवं गाइड की हीरक जयंती जंबूरी और 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में गोपालगंज जिले के स्काउट्स ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया. एक सप्ताह चले इस विशाल राष्ट्रीय आयोजन में पूरे देश से हजारों स्काउट–गाइड शामिल हुए. जंबूरी का मुख्य आकर्षण 28 नवंबर को दिखा, जब कार्यक्रम में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू संग उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद रहे. उनके आने पर पूरा मैदान उत्साह और जयकारों से गूंज उठा. इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने पर बच्चों ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया. कार्यक्रम में जिले के उच्च विद्यालय रामचन्द्रपुर के छात्र आर्यन कुमार, प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय सदौवा के छात्र विशाल कुमार यादव, प्रिंस कुमार, विपिन कुमार, वीएम इंटर कॉलेज के छात्र धनंजय कुमार, अभिषेक कुमार, विजय कुमार व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नवादा परसौनी के छात्र आकाश कुमार ठाकुर शामिल हुए. इन सभी छात्रों ने साहसिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बिहार दिवस प्रस्तुति, मार्च पास्ट और राष्ट्रीय एकता गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के कंटिजेंट लीडर ने सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान टीम के जिला संगठन आयुक्त श्री रवि कुमार सिंह सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

——————-

डीइओ कार्यालय में भी किया गया सम्मान समारोह:

लखनऊ से लौटने के बाद मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सभापति योगेश कुमार नेकार्यालय में सभी छात्रों को सम्मानित किया. डीइओ ने एक-एक करके बच्चों को प्रशस्ति पत्र सौंपा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों ने स्काउट्स ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन से जिले का मान बढ़ाया है. यह हमारे लिए गर्व का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है