Gopalganj News : मैट्रिक परीक्षा में दो सेंटरों पर 61 शिक्षकों ने नहीं किया योगदान, डीइओ ने किया शोकॉज

Gopalganj News : मैट्रिक की परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति के बाद भी योगदान नहीं करने वाले 31 शिक्षकों सेे स्पष्टीकरण मांगा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 11:26 PM

गोपालगंज. मैट्रिक की परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति के बाद भी योगदान नहीं करने वाले 31 शिक्षकों सेे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन सभी शिक्षकों की ड्यूटी सदर प्रखंड के रामरतन शाही उच्च विद्यालय, विशुनपुर में लगी थी. प्राचार्य ने योगदान के लिए नहीं आने वाले शिक्षकों की सूची बनाकर डीइओ को भेज दिया. डीइओ योगेश कुमार ने स्पष्टीकरण मांगते हुए शिक्षकों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब दें. बताया है कि संतोषजनक जवाब नहीं आने पर शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से परीक्षा ड्यूटी में तैनात अन्य शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

इन शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

जिन शिक्षकों से स्पष्टीकरण किया गया है, उनमें कुचायकोट प्रखंड में तैनात कुमारी नीतू, जैनब खातून, गीता कुमारी, कुमारी रंजना, ममता, शशिकांत पांडेय, अनिल कुमार राय तथा आशुतोष कुमार द्विवेदी शामिल हैं. इसके अलावा बरौली की जया कुमारी, अनिता कुमारी, विजयलक्ष्मी, हरेंद्र राय, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र राय, प्रकाश चंद्र पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, मांझा की रजनी श्रीवास्तव, शमशाद अली, सिधवलिया की मधु, जूली कुमारी, सदर प्रखंड की भावना कुमारी, नरेंद्र कुमार, राजीव रंजन कुमार ,अशोक कुमार शुक्ला, बैकुंठपुर के चंद्रकांत तिवारी तथा सुदीश कुमार प्रसाद, थावे प्रखंड की पूनम पटेल, प्रीति राव, कुमारी अकांक्षा तथा नरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं.

वीएम केंद्र पर योगदान नहीं करने वाले 30 शिक्षकों से होगा शो-कॉज

मैट्रिक परीक्षा में शहर के वीएम केंद्र पर प्रतिनियुक्ति के बावजूद 30 शिक्षकों ने योगदान नहीं किया. विभाग ने ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रभारी डीइओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि केंद्राधीक्षक से सभी शिक्षकों की सूची मांगी गयी है. ऐसे सभी शिक्षकों से शो-कॉज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है