Gopalganj News : विश्व के कल्याण के लिए काम करना ब्राह्मण का काम : मनन मिश्र
Gopalganj News : ब्राह्मण का काम सनातन की रक्षा करना है. सभी समाज को साथ में लेकर चलना है. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के चरित्र के मुताबिक सर्व समाज के कल्याण की कामना करना और विश्व के कल्याण के लिए काम करना ब्राह्मण का काम है.
गोपालगंज. ब्राह्मण का काम सनातन की रक्षा करना है. सभी समाज को साथ में लेकर चलना है. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के चरित्र के मुताबिक सर्व समाज के कल्याण की कामना करना और विश्व के कल्याण के लिए काम करना ब्राह्मण का काम है. उक्त बातें बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने तुलसी के राम ब्राह्मण स्वाभिमान महापंचायत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
तुलसी के राम ब्राह्मण स्वाभिमान महापंचायत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शहर के एक मैरेज हॉल में आयोजित तुलसी के राम ब्राह्मण स्वाभिमान महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन भगवान परशुराम जयंती आयोजन समिति गोपालगंज के तत्वावधान में किया गया था. श्री मिश्रा ने कहा कि सनातन की सुरक्षा तभी हो सकती है, जब ब्राह्मण खुद अपनी रक्षा करें. इसके लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों अति आवश्यक हैं. उन्होंने अपना संबोधन भोजपुरी में किया. कहा कि अनादि काल से ब्राह्मण समाज का अगुआ है और सर्व समाज को साथ में लेकर चलने का काम करता रहा है. लेकिन दुर्भाग्य है कि विश्व कल्याण के काम करने वाले ब्राह्मणों को कुछ लोग गाली देने और कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
बगैर ब्राह्मणों के इस देश में राजनीति भी संभव नहीं
सनातन को धर्म के हिसाब से आचरण करने व अपना सर्वस्व समाज के लिए देने के बावजूद ब्राह्मणों को अपमानित होना पड़े, तो यह सहन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बगैर ब्राह्मणों के इस देश में राजनीति भी संभव नहीं है. कोई भी दल चाहे कि ब्राह्मण को छोड़कर सत्ता में आये, तो यह मुश्किल है क्योंकि इतिहास इसका साक्षी है कि सत्ता भी हमेशा ब्राह्मणों के आशीर्वाद और सहयोग से ही चलती रही है. उन्होंने समिति को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि गोपालगंज से जो आवाज उठी है, वह पूरे देश में जाएगी.
मुट्ठी भर लोग ब्राह्मण को अपमानित करते हैं : टुन्ना जी पांडेय
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद टुन्ना जी पांडे ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मणों को आपस में बंटने की जरूरत नहीं है. समाज के मुट्ठी भर लोग ब्राह्मण समाज को गाली देने और अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें समाज मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने कहा कि ट्रेन में सवार होने के लिए पांच काउंटर बने है. 10 लोग जाकर एक ही लाइन में खड़ा होंगे, तो हमारी बारी अते-आते ट्रेन खुल जायेगी. आरे भाई पांचों काउंटर पर दो- दो लोग जाकर खड़ा होकर टिकट लेकर ट्रेन में सवार हो जाएं. आप जहां भी रहें एकजुट रहें.
भूमिहीन ब्राह्मणों को घर बनाने के लिए जमीन देंगे : मुकेश पांडेय
विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने घोषणा किया कि पूरे जिले में जो भूमिहीन ब्राह्मण होंगे, जिनका घर बनाने के लिए भूमि नहीं है, उन्हें भगवान परशुराम जयंती आयोजन समिति के माध्यम से घर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने मंच से कई लोगों को जमीन देने की घोषणा भी की और कहा कि समाज के लिए वह हमेशा उपलब्ध हैं और सबके कल्याण के लिए काम करते रहेंगे.
जो हमारा नहीं, हम उसके नहीं
कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान परशुराम जयंती आयोजन समिति के संयोजक विजय तिवारी ने की और कहा कि जैसा का तैसा, जो हमारा नहीं, हम उसके नहीं. अपमान और उपेक्षा अब हम सहन नहीं करेंगे. जबकि रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि जो हमारा नहीं, हम उसके नहीं. अर्थात जैसे को तैसा व्यवहार किया जायेगा. ब्राह्मण राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक तौर पर चौतरफा प्रहार झेल रहा है, जो अब बर्दाश्त नहीं होगा. मंच संचालन रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया. मौके पर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे, वीरेंद्र पांडे, राजद के जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडे, पूर्व मुखिया पशुपति तिवारी बड़कू तिवारी, भोरे प्रखंड प्रमुख दीपू मिश्रा, जमुनहां के महंत, पूर्व जिला पार्षद राजू चौबे, अभिषेक मिश्रा, नागेंद्र पांडे, श्याम बिहारी पांडेय, अधिवक्ता जानकी शरण पाठक, उदय नारायण मिश्र, एलआइसी के संजय तिवारी, भूपेंद्र चौबे, पैक्स अध्यक्ष ,नीरज तिवारी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
