थावे जंक्शन पर 10 घंटे विलंब से पहुंची गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस

थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर गुरुवार को गोमती नगर- छपरा एक्सप्रेस के 10 घंटे लेट पहुंचने से यात्रियों में हाहाकार मच गया.

By Sanjay Kumar Abhay | November 27, 2025 6:05 PM

थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर गुरुवार को गोमती नगर- छपरा एक्सप्रेस के 10 घंटे लेट पहुंचने से यात्रियों में हाहाकार मच गया. बताया जाता है कि 15113 गोमती नगर- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का थावे जंक्शन पर सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर पहुंचने का समय है. वहीं 10 घंटे विलंब से शाम 3:20 बजे पहुंची. इससे यात्रा करने वाले यात्रियों में तनाव का माहौल बना रहा. थावे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक सत्य नारायण प्रसाद ने बताया कि अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस पर बाराबंकी में ओवर ब्रिज तोड़कर डंपर गिर गया. डंपर गिरने से रेल बिजली तार (ओएचइ) टूटने से काफी समय तक एक दर पर ट्रेन खड़ी रहीं. इस कारण कई ट्रेनों को लेट से चलाया गया. इसी कारण गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन दस घंटे विलंब से थावे स्टेशन पर गुरुवार को पहुंची. ट्रेन को विलंब से पहुंचने पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यही रेक छपरा जाकर वापस गोमती नगर के लिए जायेगा. ऐसे में उसका समय भी पकड़ पाना संभव नहीं है. यात्री बेचैन रहे. स्टेशन पर पूरा दिन लोगों का इंतजार में बीत गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है