13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जारी नोटिसों का कराएं तामिला : सीजेएम

गोपालगंज. व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ.

By Sanjay Kumar Abhay | December 4, 2025 6:11 PM

गोपालगंज. व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी ने की. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव अजय कुमार भी उपस्थित रहे. बैठक में जिले के सभी थानों के थानाध्यक्षों ने भाग लिया और यह बैठक व्यवहार न्यायालय के पुरानी भवन के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालयों और अन्य विभागों के चिह्नित वादों के नोटिसों को थानों के माध्यम से तामिला (पहुंचाने) और उनके तामिला प्रतिवेदन की जांच-पड़ताल थी. बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सभी थाने नोटिसों को संबंधित पक्षों तक शीघ्र पहुंचाएं और तामिला प्रतिवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को समय पर भेजें. बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए भेजे गये सभी नोटिसों को उनके-उनके क्षेत्रों में तामिला करके, तामिला प्रतिवेदन को तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजें. इसके अलावा, आम जनता के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. बैठक में यह सुनिश्चित किया कि सभी संबंधित पक्षों को समय रहते सूचना प्राप्त हो और राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने के लिए तैयारियां पूरी की जा सके. बैठक में थानाध्यक्षों के समक्ष राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व और उसके माध्यम से न्याय प्रदान करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है