मांझा में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से फल विक्रेता की मौत, चालक फरार

गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी ब्लॉक के समीप शनिवार की सुबह ठेला पर फल बेचने वाले व्यक्ति की बाइक की चपेट में मौत हो गयी.

By GOVIND KUMAR | September 6, 2025 6:13 PM

गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी ब्लॉक के समीप शनिवार की सुबह ठेला पर फल बेचने वाले व्यक्ति की बाइक की चपेट में मौत हो गयी. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. परिजनाें के अनुसार मृतक भैंसाही तुरहा टोली गांव के निवासी नगीना साह के पुत्र प्रभु साह के रूप में हुई है. वह लंबे समय से ठेला लगाकर फल बेचने का काम करता थे. बताया जाता है कि सुबह प्रभु साह ठेला लेकर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान कोइनी ब्लॉक के पास समिति की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक के जोरदार धक्का मारने से प्रभु साह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इधर, हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया . मांझा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस बाइक चालक की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है