चार मवेशियों से लदा पिकअप वैन जब्त, तीन तस्कर हुए गिरफ्तार
विजयीपुर. स्थानीय पुलिस ने तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गंगा छापर मोड़ के पास से एक पिकअप वैन में लदे चार मवेशियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
विजयीपुर. स्थानीय पुलिस ने तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गंगा छापर मोड़ के पास से एक पिकअप वैन में लदे चार मवेशियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार देर रात पुलिस बल के साथ शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो का पीछा कर रहे थे. इस दौरान मुसेहरी बाजार से पश्चिम दिशा में गंगा छापर मोड़ के पास एक संदिग्ध पिकअप वैन दिखाई दिया. तलाशी के दौरान उसमें चार बड़ी-बड़ी गायें लदी पायी गयीं. मौके पर मौजूद चालक समेत तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान श्रीपुर थाना क्षेत्र के साहपुर बतरहां तकिया गांव निवासी सेराज अहमद और नसीरुद्दीन साह, जबकि तीसरे आरोपित की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाभपुर गांव निवासी कुर्बान आलम के रूप में की गयी है. पुलिस ने तीनों के विरुद्ध पशु क्रूरता एवं मवेशी तस्करी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. बरामद गायों को सुरक्षित रूप से स्थानीय पशुपालकों के सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
