मीरगंज में सड़क हादसे में पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता मकसूदन सिंह की मौत

मीरगंज. मीरगंज शहर के हथुआ मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे में घायल हुए पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता मकसूदन सिंह कुशवाहा की सोमवार की सुबह आइजीआइएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 28, 2025 6:43 PM

मीरगंज. मीरगंज शहर के हथुआ मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे में घायल हुए पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता मकसूदन सिंह कुशवाहा की सोमवार की सुबह आइजीआइएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही त्रिलोकपुर पंचायत के उनके साथी गांव स्थित घर में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मकसूदन सिंह एनडीए प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह के चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से लगे हुए थे. शुक्रवार की शाम वे अपने पंचायत के डीलर बाबूराम सिंह के साथ बाइक से मीरगंज से लौट रहे थे. इसी दौरान हथुआ मोड़ के पास एक अनियंत्रित इ-रिक्शा चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें आइजीआइएमएस रेफर कर दिया गया था. इलाज के क्रम में सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई. उनके निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मौत की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, मुखिया सुरेंद्र राम, भाजपा नेता दुर्गा राय, पिंकू श्रीवास्तव समेत कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है