आपसी मतभेद को भुला चुनाव की तैयारियों में लग जाएं : राजू

गोपालगंज. बिहार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की समानांतर सरकार चल रही है. अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है.

By Sanjay Kumar Abhay | September 8, 2025 6:21 PM

गोपालगंज. बिहार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की समानांतर सरकार चल रही है. अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. उक्त बातें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने बरौली विधानसभा के सरेया नरेन्द्र में आयोजित चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. श्री राजू ने कहा कि आज बिहार की स्थिति भयावह हो गयी है. आम जनता को कौन पूछे, बिहार की पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. राज्य में हत्या, अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की घटना आम हो गयी है. श्री राजू ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे अभी से आपसी मतभेद को भुला चुनावी तैयारियों में लग जाएं. महागठबंधन की चट्टानी एकता के साथ हम मैदान में उतरेंगे और एनडीए को परास्त करेंगे. चौपाल कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम, सरपंच दुर्गेश यादव, राजेश राम, इमरान आलम, फ़ैयाज आलम, अख्तर आलम, सुदीश राम, हरेंद्र मांझी, कृष्णा यादव तथा प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है