कटेया में श्री शिव शक्ति महायज्ञ का ध्वजारोहण, वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा प्राचीन शिव मंदिर

कटेया. कटेया में श्री शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह चरम पर है. बनियाछापर स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण का शुभारंभ किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 27, 2025 6:21 PM

कटेया. कटेया में श्री शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह चरम पर है. बनियाछापर स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण का शुभारंभ किया गया. ध्वजारोहण समारोह का संचालन बनारस के यज्ञाचार्य आचार्य पंकज शुक्ला ने किया. उनके साथ उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से आये 21 विद्वान पंडितों ने पूरे वैदिक विधान के अनुसार ध्वजा स्थापना की प्रक्रिया को संपन्न कराया. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा वातावरण ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गुंजायमान रहा. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ आगामी वर्ष 4 से 14 फरवरी तक 10 दिनों तक चलेगा, जिसकी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. यज्ञ का शुभारंभ भागवत के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित गौरांगी गौरी जी की कथा वाणी से होगा, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन, सामूहिक हवन, भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए यज्ञशाला, कथा पंडाल, श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल, प्रसाद वितरण स्थल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है