मांझा के देवापुर में शराब के नशे में घूम रहे पांच लोग गिरफ्तार

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में रविवार की देर शाम पुलिस ने शराब के नशे में धुत होकर संदिग्ध रूप से इधर-उधर घूम रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 8, 2025 5:13 PM

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में रविवार की देर शाम पुलिस ने शराब के नशे में धुत होकर संदिग्ध रूप से इधर-उधर घूम रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवक सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में घूम रहे थे. इसी दौरान गश्ती टीम ने कार्रवाई करते हुए देवापुर निवासी विपिन कुमार, धुरेंद्र महतो, एकबाल साह, जगरनाथा गांव के विकास शर्मा तथा मांझा नहर क्षेत्र के राजा मियां को हिरासत में लिया. गिरफ्तार युवकों को थाना लाकर मेडिकल जांच करायी गयी तथा पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब एवं नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है