दीपावली की रात पटाखों ने मचायी तबाही, 40 लोग झुलसे , कई की हालत गंभीर
गोपालगंज. दीपावली की रात जिले के विभिन्न इलाकों में खुशियों के पर्व पर आतिशबाजी और पटाखा जलाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया.
गोपालगंज. दीपावली की रात जिले के विभिन्न इलाकों में खुशियों के पर्व पर आतिशबाजी और पटाखा जलाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अलग-अलग जगहों से लगभग 40 लोगों के झुलसने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराये गये. घायलों में बच्चे, महिलाएं और युवक शामिल हैं. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे कई मरीजों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, दरगाह रोड के संदीप कुमार, गोपालगंज की अमुला खातून, डोमाहता के प्रदीप कुमार, बाबू विशुनपुर की सीमा देवी, गोपालगंज के प्रियांशु सिंह, फुलगुनी की रोशनी शर्मा, सरेया वार्ड दो के उपेंद्र साह, मांझा के भटवलिया गांव की संजू कुमारी, फुलगुनी के मोहन प्रसाद, नगर थाने के फतहा की पूजा कुमारी, मिश्रौली चौक के रिशु कुमार, कुचायकोट शेरपुर के अभिषेक कुमार, हरखुआ के इंद्रजीत यादव, पुरानी चौक के नैतिक कुमार, शहर वार्ड एक के विनीत कुमार, गोपालगंज के कन्हैया कुमार, अदृश कुमार, विशंभरपुर के जितेंद्र सिंह, साधु चौक के पृथ्वी कुमार, सरेया वार्ड 13 के अमन कुमार, अभिषेक कुमार, श्रीराम नगर की मधुबाला कुमारी, कोइनी के सोनू कुमार, गोपालगंज के आशु राम मांझी, नवादा परसौनी के नीरज कुमार और जादोपुर थाने के बंगरी गांव के मुन्ना महतो सहित कई लोग झुलसे हैं. इनमें गंभीर रूप से झुलसे मरीज नगर थाना क्षेत्र के सहदुलेपुर गाव के निवासी पांच वर्षीय नीरज कुमार, उचकागांव थाना क्षेत्र के लखन भेड़िया गांव के निवासी दिलीप बैठा के पुत्र सात वर्षीय संजीत कुमार, नगर थाना के बंगरी के निवासी सूरज महतो का पुत्र मुन्ना महतो, श्रीराम नगर मुहल्ले के निवासी हरेंद्र कुमार की पुत्री मधुबाला कुमारी, नगर थाना के सरेया वार्ड नं दो के निवासी अंकित गिरि और नगर थाना के मानिकपुर गांव के निवासी नीरज कुमार रूप से घायल बताये गये हैं. इन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अधिकतर मरीजों के हाथ, चेहरे और पैर झुलसे हैं. जिला प्रशासन ने अपील की है कि लोग पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें और छोटे बच्चों को बिना निगरानी के आतिशबाजी नहीं करने दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
