दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या के मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज, मायकेवालों ने ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप
कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के चौतरवा गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहिता की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के चौतरवा गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहिता की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका की मां के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में पति समेत पांच लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र के कपूरी गांव निवासी चंपा देवी की पुत्री माला कुमारी की शादी 9 दिसंबर 2025 को चौतरवा गांव निवासी रामसागर सिंह के 23 वर्षीय पुत्र कुंदन सिंह के साथ हुई थी. शादी के समय लड़की पक्ष द्वारा नकद एवं उपहार भी दिये गये थे. आरोप है कि विदाई के वक्त ससुराल पक्ष ने बुलेट बाइक की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर विदाई से इनकार कर दिया गया, हालांकि सगे-संबंधियों के समझाने-बुझाने पर बाद में विदाई करायी गयी. शादी के करीब 15 दिन बाद ही ससुराल वाले माला कुमारी को दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गयी और कमरे में बंद कर दिया गया. मृतका ने फोन पर अपने माता-पिता को बताया था कि यदि बुलेट नहीं दी गयी, तो उसकी जान को खतरा है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 29 दिसंबर को चंपा देवी एवं उनके पति जब चौतरवा पहुंचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि कुंदन सिंह, विकास सिंह, रामसागर सिंह, सुनैना देवी एवं दीपमाला कुमारी ने मिलकर 28 दिसंबर की रात माला की हत्या कर दी. आरोप है कि मायके वालों के पहुंचने पर आरोपित शव लेकर फरार हो गये और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
