मारपीट व अश्लील टिप्पणी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र की एक गांव में अपने दरवाजे पर काम कर रही युवती के साथ अश्लील टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 8, 2025 6:58 PM

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र की एक गांव में अपने दरवाजे पर काम कर रही युवती के साथ अश्लील टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में युवती की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री अपने दरवाजे पर कुछ काम कर रही थी, तभी मेरे ही गांव की तीन लोग आये और मेरी बेटी पर अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी करने लगे. मेरी बेटी वहां से भाग गयी और मुझे जानकारी दी. इस बात को पूछने मेरा बेटा गया, तो उसके साथ मारपीट की गयी. मारपीट करने के साथ ही उसके गले से सोने की चेन छीन ली गयी. मामले में पुलिस ने पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है