शादी की नीयत से विजयीपुर से नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में प्राथमिकी

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 17, 2025 6:39 PM

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, 13 नवंबर की सुबह पीड़िता शौच के लिए गांव के पास स्थित नदी किनारे गयी थी. इसी दौरान रतनपुरा गांव के आयुष राम, नितेश राम एवं उनकी मां पूर्व से घात लगाये बैठे थे. आरोप है कि तीनों ने लड़की को बहला-फुसलाकर शादी करने के इरादे से किसी अज्ञात स्थान पर ले गये. परिवार वालों ने देर शाम तक खोजबीन की, परंतु लड़की का कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना रतनपुरा गांव के बुधुराम राम को दी. इसी बीच, घटना के तीन दिन बाद 15 नवंबर को लड़की बुधुराम राम के घर पर मिली. इसकी जानकारी परिजनों ने विजयीपुर थाने को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल लड़की को बरामद कर लिया. अपहृता के पिता के बयान पर विजयीपुर थाना में आयुष राम, नितेश राम, उनकी मां और बुधुराम राम के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस चारों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है