कटेया में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पांच पर प्राथमिकी

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका की मां के आवेदन पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 6, 2026 7:19 PM

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका की मां के आवेदन पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. मामला दहेज प्रताड़ना और हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी दिलीप शर्मा की पत्नी प्रियंका देवी का शव गुरुवार को पुलिस ने घर के अंदर पंखे के फंदे से लटका हुआ बरामद किया था. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध पाये जाने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस संबंध में थाना क्षेत्र के करकटहां गांव निवासी विनोद शर्मा की पत्नी सोनमती देवी ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री प्रियंका देवी की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व भेड़िया गांव निवासी हीरा शर्मा के पुत्र दिलीप शर्मा से हुई थी. शादी के शुरुआती दो वर्षों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद दहेज की मांग को लेकर प्रियंका को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. आरोप है कि 31 दिसंबर की रात करीब दो बजे मनोज शर्मा, संगीता देवी, अर्पित शर्मा, कुसमी देवी और निर्मला देवी ने मिलकर प्रियंका देवी की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसके शव को पंखे से लटका दिया. पुलिस ने मृतका की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है