निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ संपन्न, मौजूद रहे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि

गोपालगंज. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के उपरांत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया.

By GOVIND KUMAR | September 30, 2025 7:24 PM

गोपालगंज. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के उपरांत निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. विधानसभा वार अद्यतन मतदाता सूची की प्रतियां राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सूची को पारदर्शी, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के लिए पात्र नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये, अपात्र या मृत मतदाताओं के नाम हटाये गये तथा आवश्यक संशोधन किये गये हैं. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कंटिनुअस अपडेशन के तहत प्राप्त आवेदन का निष्पादन कर पूरक सूची प्रकाशित की जायेगी. बैठक में सभी दलों से योग्य नागरिकों, खासकर युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की गयी. निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह अंतिम प्रकाशन आगामी चुनावों में पारदर्शिता और सभी पात्र नागरिकों के मताधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है