तालाब भरने का विरोध करने पर पिता व पुत्र को पीटा, चेन और रुपये लूटे
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गैर मजरूआ तालाब को निजी जेसीबी मशीन से भरने को लेकर विवाद खड़ा हो गया.
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गैर मजरूआ तालाब को निजी जेसीबी मशीन से भरने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जानकारी के अनुसार गांव के निर्भय सिंह ने तालाब भरने का विरोध किया, तो आरोप है कि वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान छुड़ाने पहुंचे उनके बेटे कृष्ण प्रताप सिंह को भी बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया गया. इसी बीच घायल युवक जब भूमि पर गिरकर तड़पने लगा, तो उसके गले से एक लाख बीस हजार रुपये की सोने की चेन निकाल ली गयी. साथ ही खाद खरीदने के लिए पॉकेट में रखे 10 हजार रुपये भी छीन लिये गये. घटना के बाद पिता-पुत्र को इलाज के लिए सीएचसी विजयीपुर में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने पड़ोसी योगेंद्र सिंह, रोहित सिंह, अंजनी कुमार यादव, पन्ने लाल वर्मा तथा गोपाल कृष्ण सिंह सहित छह लोगों के विरुद्ध थाने में मारपीट और चोरी का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
