तीन पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन

थावे. स्थानीय प्रखंड की तीन पंचायतों में शुक्रवार को पंचायत भवनों पर फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 9, 2026 5:43 PM

थावे. स्थानीय प्रखंड की तीन पंचायतों में शुक्रवार को पंचायत भवनों पर फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य किसानों को भारत सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की सहायता का लाभ दिलाना था. अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2019 में किये गये पुराने रजिस्ट्रेशन में सुधार के साथ नये सिरे से पंजीकरण कराया जा रहा है. केवल अद्यतन और नये रजिस्ट्रेशन वाले किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा. वृंदावन, धतिवना और लछवार पंचायत भवनों में आयोजित शिविर में पहुंचे किसानों का इ-केवाइसी और रजिस्ट्रेशन किसान सलाहकारों व राजस्व कर्मचारियों द्वारा किया गया. सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने इसकी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है