किसान का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा चीत्कार, रात आठ बजे एनएच 531 पर सड़क हादसे में किसान की गयी थी जान
थावे. वृंदावन सदाशिव राय टोला गांव में सोमवार को 11 बजे दिन में किसान का शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी.
थावे. वृंदावन सदाशिव राय टोला गांव में सोमवार को 11 बजे दिन में किसान का शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मृतक की पत्नी, बेटी और बहुओं का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव में शोक का माहौल है. बता दें कि उचकागांव थाने के वृंदावन सदाशिव राय टोला के सामने रविवार की देर शाम आठ बजे एनएच 531 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क हादसे में एक वृद्ध किसान 65 वर्षीय जयराम महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसे लेकर उग्र ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया था. सड़क जाम से एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में थावे थाने के एसआइ पवन कुमार अपनी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गये. वहीं घटना की सूचना मिलने के लगभग डेढ़ घंटे बाद जब उचकागांव थाने की पुलिस पहुंची, तो उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीण दो घंटे से सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. सीओ कुमारी रूपम शर्मा एवं उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए तथा जाम हटाया गया. इसके बाद सड़क पर यातायात बहाल हो सका. थानाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में उचकागांव थाने की पुलिस देर रात साढ़े नौ बजे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
