यू-डायस पर आंकड़ों को आज तक अपडेट नहीं करने पर कटेगा एक सप्ताह का वेतन

गोपालगंज. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस प्लस पोर्टल पर विद्यार्थियों के जीपी, इपी और एफपी से जुड़े आंकड़े का अपडेट नहीं किया जा रहा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 17, 2025 3:54 PM

गोपालगंज. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस प्लस पोर्टल पर विद्यार्थियों के जीपी, इपी और एफपी से जुड़े आंकड़े का अपडेट नहीं किया जा रहा है. इस लापरवाही को बिहार शिक्षा परियोजना, गोपालगंज ने गंभीरता से लिया है. डीइओ योगेश कुमार ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, सरकारी एवं निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कड़ा निर्देश जारी किया. बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस प्लस पोर्टल पर विद्यार्थियों के जीपी, इपी और एफपी से जुड़े आंकड़े बार-बार निर्देश देने के बावजूद अब तक अपडेट नहीं किये गये हैं. इस कार्य में लगातार लापरवाही को गंभीर कर्तव्यहीनता माना गया है. डीइओ द्वारा इस बाबत जारी पत्र में कहा गया है कि टेलीफोन, ग्रुप, लिखित पत्रों और स्मरण-पत्रों के बाद भी कई विद्यालयों ने तय समय पर कार्य पूरा नहीं किया, जिससे उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना साफ दिखती है. राज्य परियोजना परिषद, पटना द्वारा इस कार्य की समीक्षा प्रतिदिन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है और दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. डीइओ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सभी विद्यालय 18 नवंबर तक हर स्थिति में सौ प्रतिशत डेटा अद्यतन करें. ऐसा नहीं करने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक का एक सप्ताह का वेतन काटा जायेगा. साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी. इसके अतिरिक्त, निजी विद्यालयों का यू-डायस कोड बंद करने तथा मान्यता रद्द करने की भी बात कही गयी है. पत्र की प्रति सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कंप्यूटर शिक्षकों, लेखापाल सहायकों और डेटा प्रविष्टि कर्मियों को भी भेजी गयी है, ताकि समय सीमा के भीतर कार्य पूरा कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है