gopalganj news : साइबर स्पेस पर भी आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें

gopalganj news : गोपालगंज जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू कर दी गयी है

By SHAILESH KUMAR | October 18, 2025 9:48 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गोपालगंज जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू कर दी गयी है. जिला पुलिस प्रशासन ने साइबर स्पेस जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, वेबसाइट और मैसेजिंग एप्स पर भी आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन की अपील की है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि चुनावी अवधि में किसी भी प्रकार की भ्रामक, अपमानजनक या भड़काऊ पोस्ट, फेंक न्यूज, धार्मिक या जातीय टिप्पणी तथा मतदाताओं को प्रभावित करने वाली सामग्री सोशल मीडिया पर साझा करना कानूनन दंडनीय होगा. जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति, समुदाय या उम्मीदवार के प्रति गलत या अपमानजनक टिप्पणी न करें. मतदाताओं को डराने या लालच देने के उद्देश्य से कोई संदेश न फैलाएं. पूजा स्थलों से संबंधित धार्मिक प्रतीक, भाषण या गीतों को चुनाव प्रचार से न जोड़ें. मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन न करें और किसी भी फेंक न्यूज या अफवाह से बचें. पुलिस ने चेतावनी दी है कि उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर साइबर एवं दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. जनता से अपील की गयी है कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में सहयोग करें और किसी भी आचार संहिता उल्लंघन की सूचना इन नंबरों पर दें- एसपी, गोपालगंज-9031827259, डीएसपी, साइबर-9031827267, पुलिस हेल्पलाइन-9031827299.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है