एआइएमआइएम की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर

गोपालगंज. एआइएमएआइम ने जिलाध्यक्ष फरहान शेख के नेतृत्व में थावे स्थित पार्टी कार्यालय में एक अहम कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया.

By GOVIND KUMAR | June 22, 2025 7:58 PM

गोपालगंज. एआइएमएआइम ने जिलाध्यक्ष फरहान शेख के नेतृत्व में थावे स्थित पार्टी कार्यालय में एक अहम कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना और अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता से जोड़ना था. इस अवसर पर प्रदेश सचिव व सारण प्रमंडल प्रभारी अनस सलाम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एआइएमआइएम की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जिले में पार्टी को मजबूती देने और एकजुट होकर काम करने की अपील की. बैठक में कोर कमेटी सदस्य मोहम्मद कुदुश, जिला सचिव शोहेब अहमद, जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सहाबुद्दीन, रुस्तम अली, हथुआ प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, प्रखंड सचिव मुराद खान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है