दवा के पैसे चुकाने में देरी पर बिजली मिस्त्री की हुई पिटाई, अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के पैठान पट्टी गांव में मंगलवार को एक बिजली मिस्त्री ने कफ सिरप का बकाया पैसा नही देने के कारण दुकानदार ने बेरहमी से पिटाई कर दी.
गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के पैठान पट्टी गांव में मंगलवार को एक बिजली मिस्त्री ने कफ सिरप का बकाया पैसा नही देने के कारण दुकानदार ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान स्व. शमसुद्दीन साह के पुत्र अजीमुल्लाह के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक अजीमुल्लाह अपने पोते के लिए गांव की दुकान से कफ सिरप लाया था और पैसे बाद में देने की बात कहकर घर चला आया. इसी दौरान नमाज का समय हो गया और वह नमाज अदा करने लगा. आरोप है कि दवा की कीमत चुकाने में देरी से नाराज दुकानदार कुछ लोगों के साथ उसके घर पहुंचा और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी. गंभीर हालत में उसे छोड़कर सभी फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
