Gopalganj News : मांझा में चुनाव पर्यवेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 24, 2025 7:38 PM

मांझा. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट है. इस क्रम में गुरुवार की देर शाम चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक धर्मेश साहू ने मांझा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्राें का निरीक्षण किया. उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरा, कोइनी, मकतब कोइनी, प्राथमिक मकतब दानापुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजपुरवा सहित कई मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति की जांच की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली, पानी, शौचालय, रैंप और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर सीओ मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है