कुचायकोट में पिकअप की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर रेफर

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के समीप पिकअप की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By MANISH RAJ | January 13, 2026 4:24 PM

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के समीप पिकअप की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बाद में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल बुजुर्ग कर्णपुरा गांव के निवासी 65 वर्षीय राजा राम साह बताये गये हैं. बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब राजा राम साह सड़क किनारे काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी. वहीं, घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक बतायी और बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और पिकअप की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है