थावे जंक्शन पर ट्रेन से गिरने से वृद्ध की मौत, शव की पहचान में जुटी जीआरपी
थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर मंगलवार की रात एक अज्ञात वृद्ध की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. सीवान से थावे आने वाली पैसेंजर ट्रेन रात करीब आठ बजे थावे जंक्शन पहुंची.
थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर मंगलवार की रात एक अज्ञात वृद्ध की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. सीवान से थावे आने वाली पैसेंजर ट्रेन रात करीब आठ बजे थावे जंक्शन पहुंची. इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय लगभग 55 वर्षीय एक वृद्ध का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े. गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को थावे जंक्शन परिसर में 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा गया है. पुलिस आसपास के थानों में सूचना भेजकर मृतक की पहचान करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
