दहीभाता में शाॅर्ट सर्किट से दो भाइयों के घर में लगी आग, दो झुलसे

उचकागांव. थाना क्षेत्र के दहीभाता बलुआ टोला में एक घर में अचानक शाॅर्ट सर्किट से आग लग जाने से दो सगे भाइयों की लगभग तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

By Sanjay Kumar Abhay | April 24, 2025 7:29 PM

उचकागांव. थाना क्षेत्र के दहीभाता बलुआ टोला में एक घर में अचानक शाॅर्ट सर्किट से आग लग जाने से दो सगे भाइयों की लगभग तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. दहीभाता बलुआ टोला, पुराने पंचायत भवन के समीप स्थित हीरा महतो व उनके भाई गणेश महतो के पक्के मकान में अचानक शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे मकान में रखे अनाज, बिस्तर, कपड़े, पांच हजार रुपये नगद, बक्से में रखे सोने के गहने आदि लगभग दोनों भाइयों की तीन लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के दौरान छह बकरियों के झुलसने से मौत हो गयी जबकि आग को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी हीरा महतो व उनके भाई गणेश महतो के एक पांच वर्षीय पोते भी आग की चपेट में आने से झुलसकर जख्मी हो गये. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में कराया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 वाहन के पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. नहीं तो एक बहुत बड़ी घटना घट सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है