मांझा थाने का डीएसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिये सख्त निर्देश

मांझा. मांझा थाने का डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवंतिका दिलीप कुमार ने मंगलवार देर रात औचक निरीक्षण किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 7, 2026 7:24 PM

मांझा. मांझा थाने का डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवंतिका दिलीप कुमार ने मंगलवार देर रात औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों की स्थिति, लंबित मामलों तथा पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की. डीएसपी ने थाने में दर्ज मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो. उन्होंने साइबर अपराध से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए आम लोगों को जागरूक करना भी पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. फरियादियों के साथ शालीन व्यवहार बनाये रखने और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनने का भी निर्देश दिया गया. औचक निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति सजग रहने, नियमित गश्ती बढ़ाने तथा विधि-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह सहित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है