सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र मतदाता सूची के प्रारूप का हुआ प्रकाशन

गोपालगंज. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है.

By Sanjay Kumar Abhay | November 25, 2025 7:15 PM

गोपालगंज. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है. प्रारूप मतदाता सूची पर यदि किसी व्यक्ति को नामावली में दर्ज किसी भी प्रविष्टि के विवरण के संबंध में आपत्ति है या संशोधन आवश्यक प्रतीत होता है, तो वह अपनी शिकायत या अनुरोध विहित प्रपत्र संख्या 19, 7 एवं 8 में से उपयुक्त प्रपत्र के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है. इसके अलावा, यदि कोई अर्हता रखने वाला व्यक्ति मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने से वंचित रह गया है, तो प्रपत्र 19 में 10 दिसंबर तक अपने आवेदन विहित प्रपत्र में संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दे सकता है. आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गयी है. संबंधित शिक्षक मतदाता अपनी आपत्ति या दावा निर्धारित समयावधि के भीतर संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते हैं. सभी पात्र शिक्षकों से अपील है कि वे अपनी प्रविष्टियों की जांच कर लें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि या जानकारी की कमी हो, तो समय रहते संशोधन के लिए आवेदन करें, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो. सूचना के माध्यम से स्पष्ट किया गया है कि समय सीमा के बाद प्राप्त किसी भी दावा/आपत्ति पर विचार नहीं किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है