हथुआ की डाॅ प्रेरणा ने दरियापुर पीएचसी में दिया योगदान

हथुआ. प्रखंड की मछागर लछीराम गांव के डाॅ प्रेरणा छपरा के दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान दिया.

By ASHOK MISHRA | December 23, 2025 4:17 PM

हथुआ. प्रखंड की मछागर लछीराम गांव के डाॅ प्रेरणा छपरा के दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान दिया. चिकित्सा प्रभारी के पद पर योगदान करते हुए उन्होंने मरीजों का बेहतर इलाज करने का वादा किया. साथ ही स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं लाभुकों को उपलब्ध कराने का वादा किया. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा चयनित डाॅ प्रेरणा को जिला स्वास्थ्य समिति छपरा के द्वारा दरियापुर में प्रभारी चिकित्सा पद के लिए चयन किया गया था, जहां उन्होंने योगदान किया. भाकियू किसान के प्रदेश महासचिव सह किसान नेता ठाकुर सुभाष सिंह की बहू डाॅ प्रेरणा के योगदान करते ही परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है