विज्ञान प्रदर्शनी में डीपी हाइ स्कूल बरौली व गणित में विजयीपुर कोऑपरेटिव स्कूल अव्वल

गोपालगंज. जिले में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित जिलास्तरीय प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता बच्चों के उत्साह और रचनात्मक प्रयोगों से गुलजार रही.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 2, 2025 7:12 PM

गोपालगंज. जिले में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित जिलास्तरीय प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता बच्चों के उत्साह और रचनात्मक प्रयोगों से गुलजार रही. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर आधारित इस भव्य आयोजन का शुभारंभ डीइओ योगेश कुमार और समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शुरुआत होते ही पूरे परिसर में बच्चों की वैज्ञानिक सोच, नवाचार और जोश देखने लायक था. इस प्रदर्शनी में जिले के सभी प्रखंडों से कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किये. विज्ञान और गणित विषयों पर आधारित मॉडलों में ग्रामीण समस्याओं के समाधान, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण तथा दैनंदिन जीवन में उपयोगी आइडिया शामिल थे. बच्चों ने न सिर्फ मॉडल बनाए बल्कि उनके पीछे की अवधारणा और कार्यप्रणाली भी सरल भाषा में समझायी. इससे दर्शक प्रभावित हुए. निर्णायक मंडल में प्रशिक्षण नोडल आरपी सिंह, शुभंकर पांडेय, डॉ विवेकानंद प्रसाद, राकेश भारती, भूपेश कुमार, हेमंत यादव और श्वेता गुप्ता शामिल रहे. निर्णायकों ने बच्चों की तार्किक क्षमता, प्रस्तुति शैली और नवाचार भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थी जीवन में शोध और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे. सभी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया.

विज्ञान विषय के परिणाम

प्रथम – डीपी हास्कूल 2 बरौली

द्वितीय – पीएम श्री प्लस टू कोऑपरेटिव स्कूल, अहियापुर, विजयीपुर

तृतीय – मध्य विद्यालय वृंदावन, धावे

————–

गणित विषय के परिणाम :

प्रथम – पीएम श्री 2 कोऑपरेटिव स्कूल, अहियापुर (विजयीपुर)

द्वितीय – उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पाखोपाली (धावे)

तृतीय – उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नारायण बेलसंड, बरौली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है