Political News : डबल इंजन सरकार ने दी बिहार को नयी गति : ललन सिंह
चुनावी सरगर्मी के बीच शुक्रवार को केंद्रीय पंचायती राज तथा मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह बरौली के कहला विशुनपुरा बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
बरौली. चुनावी सरगर्मी के बीच शुक्रवार को केंद्रीय पंचायती राज तथा मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह बरौली के कहला विशुनपुरा बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की डबल इंजन सरकार दोगुनी रफ्तार से विकास की पटरी पर दौड़ रही है. आने वाले पांच वर्ष बिहार के लिए स्वर्णिम युग साबित होंगे. ललन सिंह ने कहा कि 15 वर्षों के जंगलराज में उद्योग-धंधे बंद हो गये थे, अपहरण उद्योग चल रहा था, युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा था. लेकिन एनडीए सरकार ने न सिर्फ बिहार को संभाला, बल्कि नयी दिशा दी. मंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने करोड़ों गरीबों को मुफ्त अनाज, हर घर शौचालय, सड़क निर्माण और रोजगार सृजन जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं दी हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार अब विकास के रास्ते पर मजबूती से अग्रसर है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता केवल वादे करते हैं, लेकिन जनता अब उनके झूठ को पहचान चुकी है. उन्होंने मंच से एनडीए प्रत्याशी मंजीत कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि मंजीत सिंह ने पहले अपनी कर्मभूमि बैकुंठपुर की सेवा की, अब अपनी जन्मभूमि बरौली के विकास के लिए मैदान में हैं. आपका एक-एक वोट बरौली के भविष्य को मजबूत करेगा. इस अवसर पर विधान पार्षद राजीव रंजन उर्फ गप्पू सिंह सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
पहले टैक्स का पूरा पैसा घोटाले में जाता था अब विकास में हो रहा खर्च
मांझा. मांझा में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कोइनी पुरानी बाजार में एनडीए प्रत्याशी मंजीत सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले बिहार में अपराधियों का राज था, जब लोग गाड़ियों का शीशा थोड़ा नीचे करके राइफल बाहर निकालकर दहशत फैलाते थे, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार में सड़क पर किसी को राइफल लहराने की हिम्मत नहीं है. पहले लोग शाम होते-होते घर लौटते थे और देर होने पर घरवाले दरवाजे पर बैठकर इंतजार करते थे. ललन सिंह ने कहा कि उनकी ही जनहित याचिका पर लालू प्रसाद को चारा घोटाले में पांच साल की सजा हुई. पहले बिहार का टैक्स का पूरा पैसा घोटाले में चला जाता था, जबकि नीतीश सरकार में यह पैसा विकास कार्यों पर खर्च हो रहा है. उन्होंने 2005 में बिहार का सालाना बजट 25 हजार करोड़ बताया, जो अब बढ़कर तीन लाख 15 हजार करोड़ हो गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव के शासन में गरीबों को नौकरी दी जाती थी, लेकिन बदले में उनकी जमीन परिवार के नाम दर्ज करवा ली जाती थी. अब उनका पूरा परिवार जमीन घोटाले में जेल जायेगा. उन्होंने बिहार में महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं, पेंशन राशि में वृद्धि, घर-घर बिजली, गली-गली सड़क और पानी जैसी सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ़ करते हुए कहा कि उनका सपना देश को आत्मनिर्भर बनाना है. ललन सिंह ने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे तीर के सामने बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशी मंजीत सिंह को विजयी बनाएं. सभा में पूर्व विधायक रामप्रवेश राय, प्रत्याशी मंजीत सिंह, एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गप्पू शाही और भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया .
और मतदान के लिए समर्थन मांगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
