धनखड़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर डीएम ने किया स्थल निरीक्षण
मांझा. प्रखंड के धनखड़ गांव में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है.
मांझा. प्रखंड के धनखड़ गांव में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, डीडीसी निशांत कुमार विवेक, स्थानीय विधायक मंजीत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपलब्ध भूमि, पहुंच पथ, बिजली व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक आधारभूत संरचनाओं की स्थिति का बारीकी से आकलन किया गया. जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मेडिकल कॉलेज स्थापना से जुड़े विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, वहीं स्थानीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के नये अवसर भी प्राप्त होंगे. इससे क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी. मौके पर बीडीओ विनीत कुमार, सीओ मुन्ना कुमार, प्रखंड राजस्व पदाधिकारी गोपाल गिरधारी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि संजीत कुमार चौबे, भाजपा नेता मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
